MP News Today : अब 12 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 8 फीसदी महंगाई भत्ता, सैलरी में होगी इतनी बढ़ोतरी, देखें पूरी खबर

MP News Today : नमस्कार दोस्तों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी निकाल कर आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ा दिया, और अब इसके बाद मध्यप्रदेश के 12 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी निराश हैं, क्योंकि इस बार वे केंद्र सरकार के कर्मचारियों से 8 फीसदी पीछे रह गए हैं, कर्मचारियों का कहना है कि जिसका डर था वही हुआ, पिछली बार 4 फीसदी महंगाई भत्ता नहीं बढ़ाया गया, अब राज्य सरकार को एक साथ 8 फीसदी महंगाई भत्ता जुलाई 2023 से देना होगा।

WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही आपको बता दें कि जुलाई 2023 में जब मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ता देने का ऐलान हुआ था, तब कर्मचारी इस बात से भी खुश थे कि उनका महंगाई भत्ता केंद्र सरकार के बराबर कर दिया था, लेकिन इसके बाद केंद्र ने 4 फीसदी बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया था, एमपी के कर्मचारी लगातार मांग करते रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार ने उसके बराबर नहीं किया, अब केंद्र सरकार ने 4 फीसदी और बढ़ाकर 50 फीसदी महंगाई भत्ता कर दिया, इस कारण राज्य सरकार के कर्मचारी 8 फीसदी से पीछे रह गए हैं, इससे MP के 12 लाख कर्मचारी नाराज हो गए हैं।

MP News Today 2024

इसके साथ ही सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है, कि कर्मचारियों का कहना है कि राज्य सरकार हमेशा घोषणा करती थी, कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता दिया जाएगा लेकिन, स्थिति बिगड़ती गई और केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने में आगे निकल गई, और केंद्र सरकार हमेशा समय पर महंगाई भत्ता जारी कर देती है, आपको बता दें कि सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि गुरुवार को केंद्र सरकार ने 4 फीसदी और बढ़ाकर अब अपने एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता देने का ऐलान कर दिया है, यह महंगाई भत्ता एक जनवरी 2024 से लागू किया गया है।

इसे भी पढ़े , MP News 2024 : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 4% DA बढ़ाने का दिया CM ने आदेश, सैलरी में होगी कितनी बढ़ोतरी

8 फीसदी पीछे हुए एमपी के कर्मचारी

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मध्यप्रदेश के करीब 12 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी अब केंद्रीय कर्मचारियों से 8 फीसदी पीछे रह गए हैं, क्योंकि अभी मध्यप्रदेश में 42 फीसदी महंगाई भत्ता ही मिल रहा है, और जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलने लगा है, इस विसंगति को लेकर मध्यप्रदेश के कर्मचारियों में निराशा है।

और इसके साथ ही आपको बता दें कि मप्र राज्य तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी कहते हैं, कि हमेशा राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ ऐसा व्यवहार होता है, अब मध्यप्रदेश सरकार को एक साथ 8 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का भार आएगा, यदि केंद्र के मान बढ़ा देते तो आज मध्यप्रदेश के कर्मचारी 8 फीसदी पीछे नहीं रहते।

एक साथ बढ़ेगा 8 फीसदी महंगाई भत्ता

और इसके साथ ही सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है, कि तिवारी कहते हैं कि इस बार मध्यप्रदेश ज्यादा ही पीछे हो गया है, कुछ समय पहले तक तो हम 4 फीसदी की मांग कर रहे थे, लेकिन अब राज्य सरकार को एक साथ 8 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाना पड़ेगा, और तिवारी ने कहा कि एक ही शहर में केंद्र सरकार के कर्मचारी भी रहते हैं, और राज्य सरकार के भी कर्मचारी, दोनों ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में अंतर नहीं होना चाहिए, क्योंकि दोनों ही कर्मचारी एक समान महंगाई से जूझ रहे हैं।

इसे भी पढ़े, MP News : सरकारी कर्मचारियों को, 10 दिन बाद मिलेगा 50% महंगाई भत्ते का लाभ, मार्च से इतनी बढ़कर आएगी सैलरी, देखें पूरी खबर

होली और आचार संहिता से पहले उम्मीद

कर्मचारियों को उम्मीद है कि होली और आचार संहिता से पहले 8 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया जाएगा, क्योंकि यदि आचार संहिता लग जाती है तो एक बार फिर महंगाई भत्ता लटक सकता है, और राज्य सरकार एरियर नहीं देकर वर्तमान तिथि से लागू कर देगी, जैसा कि हर बार होता है।

Leave a Comment

WhatsApp Icon