DA Hike : अभी अभी आई बड़ी खबर, केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 50% हुआ, अब कर्मचारियों को मिलेगी इतनी सैलरी

DA Hike : नमस्कार दोस्तों अभी-अभी आई केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर निकल कर, आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने इस साल एक जनवरी से अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को मौजूदा 46 फीसदी से बढ़ाकर मूल वेतन का 50 फीसदी करने की घोषणा की है, और आम चुनाव से पहले की गई इस घोषणा का लाभ एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही आपको बता दें कि केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस बात की जानकारी दी है, फिलहाल यह होली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (डियरनेस रीलीफ- DR) दोनों के कारण सरकारी खजाने पर संयुक्त रूप से 12,869 करोड़ रुपये सालाना का बोझ पड़ेगा।

DA बढ़ने के बाद कितना फायदा होगा?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि DA बढ़ने के बाद कर्मचारियों को कितना फायदा होगा, बेसिक सैलरी में ग्रेड सैलरी को जोड़ने के बाद जो सैलरी बनती है, उसमें महंगाई भत्ते की दर का गुणा किया जाता है, जो नतीजा आता है, उसे ही महंगाई भत्ता यानी डिअरनेस अलाउंस (DA) कहा जाता है, यानी, (बेसिक पे + ग्रेड पे) × DA % = DA अमाउंट 15 हजार की बेसिक पर।

इसे भी पढ़े , MP News : सरकारी कर्मचारियों को, 10 दिन बाद मिलेगा 50% महंगाई भत्ते का लाभ, मार्च से इतनी बढ़कर आएगी सैलरी, देखें पूरी खबर

आइए दोस्तों इसे एक उदाहरण से समझते हैं, जैसा की मान लीजिए आपकी बेसिक सैलरी 15 हजार रुपए है. 15 हजार रुपए का 50% निकालने पर 7500 रुपए हुआ,इन सबको जोड़कर 22,500 रुपए हुए, अभी 15000 रुपये बेसिक पर देखें तो 46 फीसदी DA के हिसाब से कुल सैलरी 21900 रुपये हुई, यानी कि 4 फीसदी डीए बढ़ने पर 1600 रुपये (22500-21900 = 1600) का फायदा होगा।

महंगाई भत्ते का कैसे होता है कैलकुलेशन

इसके साथ ही दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि (DA) और डियरनेस रीलीफ (DR) में बढ़ोतरी का अमाउंट केंद्र सरकार आल इंडिया सीपीआई-आईडबल्‍यू डाटा के आधार पर तय करती है, यानी कि महंगाई भत्ता निर्धारण (DA Calculation) के लिए एक फॉर्मूला दिया गया है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए ये फॉर्मूला है, महंगाई भत्ता फीसदी= (पिछले 12 महीनों के लिए AICPI (बेस ईयर 2001=100) का औसत -115.76)/115.76) *100।

इसे भी पढ़े , MP News Today : मध्यप्रदेश के 12 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, मोहन सरकार का बड़ा फैसला, राशि में होगी इतनी बढ़ोतरी…

इसके साथ ही दोस्तों अब अगर PSU (पब्लिक सेक्टर यूनिट्स) में काम करने वाले लोगों के महंगाई भत्ते की बात की जाए, तो इसके कैलकुलेशन का तरीका भी जान लें, महंगाई भत्ता फीसदी (बीते 3 महीनों के कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33))x100।

सैलरी के ये कंपोनेंट भी बढ़ जाएंगे

इसके साथ ही सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है, कि DA में बढ़ोतरी के साथ ट्रांसपोर्ट अलाउंस, कैंटीन अलाउंस और प्रतिनियुक्ति भत्ता समेत अन्य भत्तों में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, और इसके साथ ही हाउस रेंट अलाउंस बेसिक सैलरी का 27 फीसदी, 19 फीसदी और 9 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी, 20 फीसदी और 10 फीसदी कर दिया गया है, और ग्रैच्यूटी के तहत लाभ में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, इसके तहत सीमा मौजूदा के 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये की गई है, और आपको बता दें कि इन सभी भत्तों में बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर सालाना 9,400 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा, स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार DA और डीआर में बढ़ोतरी 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है, इस फैसले से केंद्र सरकार के 49.18 लाख कर्मचारियों के अलावा 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होने की उम्मीद है।

Leave a Comment

WhatsApp Icon