लाखों सरकारी कर्मचारियों को होली से पहले बडा तोहफा : नमस्कार दोस्तों अभी-अभी सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। होली से पहले यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कर्मचारियों पेंशनरों का 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है, और अब उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को भी केन्द्र के समान 50 फीसदी डीए का लाभ मिलेगा।
इसके साथ ही सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है, कि नई दरें 1 जनवरी 2024 से लागू होंगी, ऐसे में जनवरी फरवरी महीने का एरियर भी मिलेगा, इससे संबंधित जल्द ही वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी किए जाएंगे, इसके बाद कर्मचारियों- पेंशनरों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
4 फीसदी डीए बढ़ा, जल्द जारी होंगे आदेश
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि हर साल केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों पेंशनरों का डीए बढ़ाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश में भी नई दरों का ऐलान कर दिया जाता है, सूत्रों के अनुसार खबर में बताया जा रहा है कि केंद्र की घोषणा के बाद अब UP राज्य सरकार ने भी लोकसभा चुनाव को देखते हुए होली से पहले कर्मचारियों पेंशनरों का 4 फीसदी डीए बढ़ाने को मंजूरी दे दी है, और सूत्रों की मानें तो इस संबंध में वित्त विभाग ने प्रस्ताव बनाकर यूपी शासन को भेजा था, जिसे मंजूरी दे दी गई है, जल्द इस प्रस्ताव को कैबिनेट में लाकर पास किया जाएगा और फिर वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी किए जाएंगे।
जनवरी से 50 फीसदी डीए का लाभ, एरियर का भी होगा भुगतान
अभी वर्तमान समय में यूपी के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को 46 फीसदी डीए का लाभ मिल रहा है, 4 फीसदी वृद्धि के बाद यह 46 से बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा, और इसके साथ ही यह जनवरी 2024 से लागू होगा जनवरी और फरवरी का एरियर भी मिलेगा, और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि।
इसे भी पढ़े , MP NEWS : सिर्फ इन लाडली बहनों को मिलेगी 40000 रूपए की पहली क़िस्त, जारी हुई नई पात्र सूची, इस दिन मिलेगी पहली किस्त
इससे प्रदेश के 16 लाख राज्य कर्मचारियों और लगभग 12 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा, और बताया जा रहा है कि संभावना है कि इस हफ्ते आदेश जारी किए जा सकते है, इसके बाद अप्रैल में मिलने वाली मार्च की सैलरी में डीए की नई दरों और एरियर का लाभ दिया जा सकता हैं, DA में बढ़ोतरी के कारण राज्य सरकार के खजाने पर 314 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
जैसा कि हर वर्ष केन्द्र सरकार द्वारा DA बढ़ाए जाने के बाद UP में भी नई दरों का ऐलान कर दिया जाता है, इसी प्रकार अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी लोकसभा चुनाव को देखते हुए होली से पहले कर्मचारियों पेंशनरों का 4 फीसदी डीए बढ़ा दिया है, लेकिन अभी इसकी अधिसूचना जारी होना बाकी है, इससे प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को लाभ मिलेगा।