Ladli Behna Yojana 2024 : नमस्कार दोस्तों अभी-अभी आई लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ लाभार्थी बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, जून का महिना लग चुका है, और अब बहनों को योजना की 13वीं किस्त का इंतजार है, ऐसे में योजना की 13वीं किस्त को लेकर बड़ी खबर निकलकर आ रही है, आपको बता दें कि इस बार 1250 रुपए की जगह 1500 रुपए दिए जाने की तैयारी शुरू की जा रही है, जैसा कि नियम के तहत, हर महीने की 10 तारीख को करोड़ों बहनों के खाते में 1250 रुपए भेजे जाते है, लेकिन बीते कई महीनों से किस्त समय से पहले जारी की जा रही है, क्या इस बार भी समय से पहले बहनों के अकाउंट में टेस्ट ट्रांसफर की जाएगी आइए जानते हैं।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि योजना की 12वीं किस्त 10 की जगह 4 मई को खातों में भेजी गई थी, और इससे पहले चैत्र नवरात्र गुड़ी पड़वा (अप्रैल) को देखते हुए 10वीं-11वीं किस्त 1 मार्च और 5 अप्रैल को खातों में भेजी गई थी, ऐसे में संभावना है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद 13वीं किस्त की राशि कभी भी जारी की जा सकती है।
क्या है लाड़ली बहना योजना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाड़ली बहना योजना पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी, और इसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था, और इस योजना इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी, और फिर इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था, अब इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं।
सिर्फ इन्हें मिलेगी 13वीं किस्त
- आपको बता दें कि इस योजना का लाभ के लिए केवल मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता समेत) वर्ष 2023 में आवेदन के लिए पात्र मानी जाती है।
- और इसके साथ ही महिलाएं, खुद या उनके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए ।परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये होना चाहिए।
- और अगर संयुक्त परिवार है तो 5 एकड़ से ज्यादा जमीन न हो, और ना ही परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी करता हो।
- और ना घर पर ट्रैक्टर, चारपहिया वाहन न हो।
क्या चुनावी नतीजों के बाद बढ़ेगी राशि
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 12वीं किस्त जारी करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा था कि आप लोग चिंता मत कीजिए, हम एह योजना बंद नहीं करेंग, और लाडली बहना योजना के तहत आपको पैसा मिलता रहेगा, और चुनाव खत्म होने के बाद योजना में छूटे लोगों के नाम जोड़े जाएंगे, और हर महीने की 10 तारीख को बहनों के बैंक खाते में राशि जमा होती रहेगी, और यदि छुट्टी अथवा अन्य किसी कारण से ऐसा संभव नहीं हुआ तो योजना की किस्त पहले जमा हो जाएगी।
और इसके साथ ही आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने घोषणा की थी, कि यह राशि धीरे-धीरे बढ़ा कर ₹3000 कर दी जाएगी, 3 हजार रुपये महीने के वादे को प्रदेश सरकार पूरा करेगी, ऐसे में जून का महीना लगते ही अब चर्चा होने लगी है, कि क्या अब लाड़ली बहनों को 1250 रुपये से बढ़कर 1500 रुपये मिलने लगेंगे, लेकिन यह फैसला इसलिए भी मुश्किल है, क्योंकि किस्त में सिर्फ 250 रुपये बढ़ा देने भर से प्रदेश के खजाने पर हर महीने 322 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आ जाएगा।
लाड़ली बहना योजना- ऐसे चेक करें स्टेटस
- लाडली बहना योजना का स्टेट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना है।
- फिर आपको वेबसाइट के होम पेज पर आपको आवेदन एवं भुगतान की स्थिति का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुलेगा यहां पर आपको लाडली बहना का अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करना है।
- और आवेदन नंबर और समग्र आईडी क्रमांक के साथ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करेंगे तो मोबाइल पर ओटीपी नंबर भेजा जाएगा।
- यह ओटीपी नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आएगाा, इस ओटीपी को दर्ज करे और वेरीफाई करना है।
- ओटीपी वेरीफाई करने के बाद अब आपको सर्च वाला विकल्प दबाना है। यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद लाडली बहना योजना की किस्त का पेमेंट स्टेटस ओपन हो जाएगा।