MP News Today : नमस्कार दोस्तों मध्य प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी निकाल कर आ रही है, आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है, राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है, इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए है।
और इसके साथ ही एक और बड़ी खुशखबरी मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन लाल यादव जी द्वारा प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को दी गई है, आपको बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है, कि प्रदेश के कर्मचारियों का 3 किस्तों में होगा एरियर का भुगतान, आईए जानते हैं सारी जानकारी विस्तार से।
MP News Today
इसके साथ ही कल हुई मोहन कैबिनेट बैठक में मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ ने प्रदेश सरकार से लोकसभा चुनाव आचार संहिता से पहले 8 फीसदी महंगाई भत्ता और महंगाई राहत प्रदान करने की मांग की है, और इस दौरान मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ की मांग है कि केंद्र और राज्य में महंगाई बराबर है, तो महंगाई भत्ता (DA) क्यों नहीं समान क्यों नहीं होना चहिए।
सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि 8% मंहगाई भत्ता एवं अन्य लंबित मंत्रालयीन मांगों के संबंध में आगामी रणनीति तय करने हेतु आज बैठक आयोजित की गई, और इस बैठक के तत्काल बाद कार्यकारिणी समिति ने मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय में 8% महंगाई भत्ता (डीए) देने के लिए ज्ञापन दिया था, इससे पहले, राज्य सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाया था।
क्या है पूरा मामला
मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में मांग की है, कि महंगाई भत्ता जनवरी से 50 प्रतिशत देने के आदेश केंद्र सरकार ने कर दिए हैं, प्रदेश के अधिकारी, कर्मचारी, पेंशनर 8% प्रतिशत महंगाई भत्ता देने से पीछे हैं, प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिए जाने का आदेश करें, इसके साथ ही आपको बता दें कि इस दौरान प्रतिनिधी मण्डल में अध्यक्ष सुधीर नायक के साथ राजेश कौल, राजकुमार पटेल सहित कई संघ कर्मचारी शामिल रहे।