MP News : नमस्कार दोस्तों लाडली बहनों के लिए आई बड़ी खबर सामने, अगस्त के महीने में मध्य प्रदेश राज्य लाडली बहना योजना के तहत 1250 रुपये नहीं बल्कि 1500 रुपये दिए जाएंगे, रक्षाबंधन को देखते हुए राज्य सरकार ने 250 रुपये महिलाओं को रक्षाबंधन की गिफ्ट के तौर पर देने का ऐलान किया है।
लाडली बहना योजना का लाभ ले रही 1.29 करोड़ लाभार्थी बहनों के लिए खुशखबरी है, आज अगस्त को लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रूपये के अतिरिक्त रक्षाबंधन के स्वरुप 250 रूपये भेजे जाएंगे यानि इस बार अगस्त में लाड़ली बहनों के खाते में कुल 1500 रुपए आएंगे, और इसकेसाथ ही लाड़ली बहनों को 450 रूपये में गैस रिफिल कराने का लाभ भी मिलेगा, मध्य प्रदेश में उज्ज्वला कनेक्शन के हितग्राहियों तथा लाड़ली बहनों को 450 रूपये में गैस रिफिल की सुविधा मिलेगी।
आज लाड़ली बहनों को मिलेगा तोहफा
आपकी जानकारी के लिए बता दे की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी 10 अगस्त को लाड़ली बहनों के खातों में 1900 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे, ओए इसके साथ ही आपको बता दे की, विजयपुर के श्योपुर में होने वाले स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन और रक्षाबंधन कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना अंतर्गत अगस्त माह में मिलने वाली योजना की 15वी क़िस्त की राशि रुपए 1250 के साथ ही विशेष उपहार स्वरूप में लाड़ली बहनों के खातों में 250 रुपए अंतरित किए जाएंगे, दस अगस्त को रक्षाबंधन और सावन उत्सव की थीम पर प्रदेश में 25 हजार स्थानों पर एक साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
शोसल मिडिया से मिली जानकारी के अनुसार लाड़ली बहनों को 1250 और 250 रू की अतिरिक्त राशि के अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के समस्त गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं और गैर अंतर्गत गैस कनेक्शनधारी लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर रिफिल पर अनुदान राशि के भुगतान के लिये दो योजनाओं का अनुमोदन मोहन कैबिनेट द्वारा किया गया है, इसके साथ ही एक ओए बड़ी खबर सामने आई है, बता दे की वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये योजना क्रमांक 1370 रसोई गैस सहायता योजना (उज्ज्वला) एवं योजना क्र. 1387 रसोई गैस सहायता योजना (गैर उज्ज्वला) की स्वीकृति दी गई है, अब वित्तीय वर्ष 2024-25 से इस योजनांतर्गत हितग्राहियों को राशि का भुगतान इन योजनाओं से किए जाने का प्रावधान किया गया।
किसे मिलेगा लाड़ली बहना आवास योजना का लाभ
लाडली बहना आवास योजना में आवेदन करने वाली बहनों की जानकारी के लिए बता दे की, लाड़ली बहना आवास योजना का लाभ प्रदेश की मध्यम गरीब परिवार की महिलाओं को मिलेगा, PM आवास योजना के अंतर्गत ही महिलाओं को मकान बनवाने के लिए राज्य की ओर इस इस योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी, ये राशि सीधे महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होगी, बता दें कि प्रदेश की जिन महिलाओं के पास अब तक आवास नहीं है उन्हें इस योजना के जरिए सपनों का घर बनाने में मदद मिलेगी।