MP News : लाड़ली बहनों के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी, इस बार फिर समय से पहले आएगी योजना की 14वीं किस्त, इस दिन जारी होगी….
MP News : Ladli Behna Yojana, नमस्कार दोस्तों मध्यप्रदेश राज्य की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है, आपको बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा लाडली बहना योजना की 14वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया गया है, इस बार फिर से लाडली बहनों के अकाउंट में योजना की राशि समय से पहले ट्रांसफर की जाएगी, मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहनलाल यादव जी द्वारा योजना की 14वीं किस्त ट्रांसफर करने की डेट जारी की गई है, तो आईए जानते हैं कब बहनों के अकाउंट में 14वीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पिछले कुछ दिनों से लाडली बहना योजना की किस्त मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा समय से पहले बहनों के अकाउंट में ट्रांसफर की जा रही है, लाडली बहना योजना के नियम अनुसार हर महीने की 10 तारीख को किस्त ट्रांसफर करने का नियम बनाया गया था, लेकिन बहनों के अकाउंट में 10 तारीख आने से पहले ही पिछले कुछ दिनों से यह राशि जमा की जा रही है, उसी प्रकार इस बार भी योजना की 14वीं किस्त बहनों के अकाउंट में 10 तारीख से पहले ट्रांसफर की जाएगी।
क्या बढ़ेगी लाड़ली बहनों की राशि।
और आप सभी को बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब सबकी निगाहें लाड़ली बहना योजना पर टिकी हुई है, खबर है कि जल्द सीएम मोहन यादव योजना का रिव्यू करने वाले है, इसमें किस्त बढ़ाने या फिर बचे नामों को योजना में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है, क्योंकि बीते दिनों लोकसभा चुनाव के दौरान एक सभा को संबोधित करने सीएम ने कहा था कि आप लोग चिंता मत कीजिए, हम यह योजना बंद नहीं करेंगे, लाडली बहना योजना के तहत आपको पैसा मिलता रहेगा।
इसे भी पढ़े , MP News : नए CM मोहन लाल यादव ने किया शिवराज मामा का वादा पूरा, लाडली बहना योजना का 3 चरण किया शुरू
सीएम ने कहा था कि चुनाव खत्म होने के बाद योजना में छूटे लोगों के नाम जोड़े जाएंगे, हर महीने की 10 तारीख को बहनों के बैंक खाते में राशि जमा हो जाएगी और यदि छुट्टी अथवा अन्य किसी कारण से ऐसा संभव नहीं हुआ तो पहले जमा हो जाएगी।विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने घोषणा की थी कि यह राशि धीरे-धीरे बढ़ा कर ₹3000 कर दी जाएगी, इस वादे को भी पूरा किया जाएगा।
कब आएगी लाड़ली बहनों की 14वीं किस्त
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाड़ली बहना योजना की शुरुआत पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा मई 2023 में की गई थी, और इस योजना में 21 से 60 साल तक की महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था, और इस योजना की पहली किस्त 10 जून 2023 को जारी की गई थी, लाड़ली बहना योजना को अब एक साल से भी ज्यादा हो चुके हैं।
ऐसे में अब सीएम मोहन यादव ने शनिवार को बालाघाट में आयोजित में कहा कि लाड़ली बहनों की 14वीं किस्त 5 जुलाई को खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी, इसके अलावा सीएम ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि हम जल्द इस योजना की राशि बढ़ाएंगे।