MP News : CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, अब लाड़ली बहनों को 1250 नहीं, 3 हजार रुपए मिलेंगे, अभी अभी आई बड़ी खबर
MP News : नमस्कार दोस्तों लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, आपको बता दे की समय पहले सीएम मोहन यादव ने योजना की 13वीं किस्त के 1250 रुपए लाभार्थी बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए हैं, इस बात की जानकारी खुद सीएम यादव ने एक्स पर पोस्ट करके दी है,अब अगली किस्त जुलाई में जारी की जाएगी, और इसके साथ ही खबर है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जल्द योजना का रिव्यू करने वाले है, इस रिव्यू मे संभावना है कि रिव्यू के दौरान राशि बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है।
इसके साथ ही आपको बता दे की हाल ही में 13वीं किस्त की राशि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटते ही समय से पहले 7 जून को भेज दी गई है, और इससे पहले 12वीं किस्त 10 की जगह 4 मई को खातों ,चैत्र नवरात्र (मार्च) और गुड़ी पड़वा (अप्रैल) को देखते हुए 10वीं-11वीं किस्त 1 मार्च और 5 अप्रैल को खातों में भेजी गई थी, ऐसे मे उमीद है की अगली किस्त भी जुलाई मे समय से पहले जारी की जा सकती है, जुलाई में राशि तय समय पर आएगी या फिर समय से पहलें, इसके लिए फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा।
क्या लाड़ली बहना योजना के पैसे बढ़ेंगे
लाडली बहना योजना का लाभ ले रही बहनों की जानकारी के लिए बता दे की, लाडली बहना योजना के पैसे बढ़ेंगे या नहीं, अभी लाड़ली बहना योजना के पैसे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने किसी भी भाषण में जिक्र नहीं किया है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार-प्रचार में 3 हजार रुपये देने की बातें हर रोज, बार-बार करते थे। कई दिनों बाद अब शिवराज ने एक बार फिर लाड़ली बहना योजना को लेकर नई तान छेड़ दी है।
और आपको बता दे की शिवराज का यह बयान पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आया है, शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मैं मध्य प्रदेश का चार बार मुख्यमंत्री रहा हूं। प्रदेश में 1 करोड़ 32 लाख बहनों के खातों में अभी हम 1250 रुपए हर महीने डाल रहे हैं, इसे बढ़ाते हुए तीन हजार रुपए महीना तक ले जाने वाले हैं, और उन्होंने कहा कि लगातार उस राशि को बढ़ा रहे हैं, उनके इस भाषण से माना जा रहा है कि जल्द ही राशि बढ़ाई जा सकती है, लेकिन अभी आधिकारिक रूप से इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।
बंद नहीं होगी कोई भी योजना
आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ मोहन यादव ने कहा कि जैसा की हमने पहले कहा था कि कोई योजना बंद नहीं होगी और सभी योजनाओं को सरकार जारी रखेगी, लाड़ली बहना योजना के बारे में भी हमने अपना वचन निभाया , लगातार बहनों के खाते में राशि भेजी जा रही है, अबतक 1.29 करोड़ बहनों के खाते में 9455 करोड़ की राशि जारी की गई, LPG के लिए भी लाडली बहनों को 118 करोड़ की राशि भेजी जा चुकी है, सीएम के इस बयान से उन अटकलों पर विराम लग गया है, जिसमें कहा जा रहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद लाड़ली बहना योजना बंद हो जाएगी।
लाडली बहना योजना का तीसरा चरण कब शुरू होगा।
लाडली बहना योजना के लाभ से वंचित सभी लाडली बहनों की जानकारी के लिए बता दें कि, योजना की 13वीं किस्त ट्रांसफर करने के बाद, सीएम द्वारा किन-किन योजनाओं पर चर्चा की गई और क्या आदेश जारी किए गए हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री मोहनलाल यादव जी द्वारा मध्य प्रदेश राज्य की लाडली बहनों को 1250 रुपए प्राप्त होने की एवं मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई दी, और फिर उन्होंने इस मकर संक्रांति के त्योहार पर पंच कन्याओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया, और इसके बाद उन्होंने प्रदेश में गरीब एवं निम्न वर्ग की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं की।
माननीय मुख्यमंत्री मोहनलाल यादव जी द्वारा महिला सशक्तिकरण पर काम करने के लिए कहा गया है, उन्होंने कहा है की लाडली बहना योजना की राशि बहनों को हर महीने की 10 तारीख को प्राप्त होती रहेगी, और आपको बता दें कि, उम्मीद लगाई जा रही थी कि इस बार मुख्यमंत्री मोहन यादव जी लाडली बहना योजना के तीसरे चरण की घोषणा कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने योजना के तीसरे चरण को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, और ना ही लाडली बहना आवास योजना की पहली किस्त को लेकर कोई जानकारी दी है, लेकिन उन्होंने सभी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को देने की घोषणा पहले ही की थी।