MP News : नमस्कार दोस्तों अभी-अभी आई बड़ी खबर, मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है, जल्द ही प्रदेश में बड़ी संख्या में नौकरियां निकलने जा रही हैं, आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इन भर्तियों की ब्रीफिंग कर रहे हैं, ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में 46,451 पदों पर भर्ती की घोषणा की है, इनमें से 1214 पदों पर सीधी भर्ती के जरिए भरे जाएंगे, इन पदों पर आधे पद प्रमोशन और आधे सीधी भर्ती के जरिए नियुक्ति की जाएगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है, कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय लोक स्वास्थ्य मानक जो स्थापित किए गए हैं, उनके अंतर्गत 46 हजार से अधिक नए पदों पर भर्ती होगी, जिसमें तृतीय श्रेणी, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी और पैरमेडिकल स्टाफ का चयन किया जाएगा, और जिससे चिकित्सकों के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य पदों पर भी कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर स्वास्थ्य सेवाओं में उन्नत बनाया जा सके।
MP News Today 2024
और दोस्तों इसके साथ ही आपको बता दें कि, इसके अलावा भोपाल गैस त्रासदी के जो हॉस्पिटल हैं, वहां साधारण तया संविदा नियुक्ति ही डॉक्टर्स रहते थे, अब उन हॉस्पिटल्स में भी प्रतिनियुक्ति पर डॉक्टर्स जा सकेंगे। जिससे हॉस्पिटल की गुणवत्ता में सुधार हो।
इसे भी पढ़े , Today MP News 2024 : लाडली बहना योजना के तीसरे चरण की तारीख का ऐलान, अब इन महिलाओं को भी मिलेगा लाभ CM….
इस भर्ती की घोषणा होने के बाद संभावित है कि जल्दी ही प्रदेश सरकार आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी सकती है, ऑफिशियल नोटिफिकेशन में ही आवेदन की प्रक्रिया, योग्यता और आयुसीमा की पूरी डिटेल्स मौजूद होंगी, और लेटेस्ट अपडेट के लिए आधाकारिक वेबसाइट mp.gov.in विजिट करें या एनबीटी एजुकेशन पर ताजा अपडेट की जानकारी पढ़े।
गोवंश की सुरक्षा का निर्णय
और इसके साथ ही सीएम ने यह साल गोवंश रक्षा वर्ष के रूप में घोषित किया है। इसमें गौशालाओं को उन्नत करने, सड़क पर घूमने वाले गोवंश को गौशाला तक पहुंचाना, बीमार होने वाले गोवंश को उपचार की सुविधा देने और घायल गोवंश को अस्पताल तक पहुंचाने का काम किया जाएगा, इसके लिए गौशालाओं को भी उन्नत किया जाएगा।
पीएम और सीएम को दी बधाई
कैबिनेट के प्रारंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने पर उनको बधाई दी गई, वहीं, प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने पर मुख्यमंत्री को भी मंत्रियों ने बधाई दी, लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 61 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल किए, वहीं, लोकसभा चुनाव में भाजपा को 207 विधानसभा सीटों पर जीत मिली है।