MP News : नमस्कार दोस्तों अभी अभी आई लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, मोहन कैबिनेट बैठक ने लिया लाडली बहनों के लिए बड़ा फैसला, आपको बता दें कि अब लाड़ली बहनाें को 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, मध्यप्रदेश मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला लिया है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन शिवराज सरकार ने लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था, और कैबिनेट की बैठक में आज इसको लेकर फैसला किया गया, इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय हुआ।
मोहन कैबिनेट बैठक के फैसले
लाडली बहना योजना का लाभ ले रही लाभार्थी बहनों की जानकारी के लिए बता दें कि, मध्यप्रदेश में 40 लाख लाड़ली बहनों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलता रहेगा, इससे ऊपर की राशि की भरपाई राज्य सरकार करेगी, और आपको बता दें कि यह निर्णय मंगलवार को भोपाल में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया, और इस बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देने का निर्णय भी लिया गया।
इसके साथ ही आपको बता दें कि कैबिनेट की बैठक के बाद नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि प्रदेश में 97 हजार 300 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, दोनों बीमा योजनाओं का प्रीमियम राज्य सरकार भरेगी।
इस कैबिनेट बैठक में लिए गए 3 बड़े फैसले
आप सभी लाडली बहनों को पता ही होगा कि पिछले साल चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कि लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर गैस सिलेंडर 450 रुपए में दिया था, और उन्होंने 4 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक गैस सिलेंडर रिफिल कराने वाली लाड़ली बहनों को अनुदान राशि खातों में दी थी।
इसे भी पढ़े , MP News : लाडली बहना योजना के लाभ से वंचित बहनों के लिए बड़ी खबर, CM ने की तीसरे चरण में आवेदन करने की डेट फिक्स
22 जिलों के आयुष चिकित्सालयों में 213 नए पद
आलीराजपुर, आगर-मालवा, रीवा, अनूपपुर, ग्वालियर, अशोकनगर, भिंड, कटनी, उमरिया, बैतूल, भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, मुरैना, सतना, शहडोल, सिंगरौली, उज्जैन, सागर और निवाड़ी के एलोपैथी चिकित्सालय में 213 नए पद भरे जाएंगे। इसके लिए 19 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए।
ग्वालियर में 28 को होगा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव
इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि ग्वालियर में 28 अगस्त को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होगा, और सभी जिलों में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार काम किया जाएगा, और इसके साथ ही परंपरागत उद्योग और व्यापार-व्यवसाय में लगे लोगों को भी अपनी गतिविधियों के विस्तार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, मुख्यमंत्री ने बैठक में पहले यह बात कही।