MP News : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने, बताया जा रहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों का 4 फीसदी महंगाई भत्ता 4% बढ़ाए जाने के बाद अब राज्यों में भी डीए की दरों में संशोधन करना शुरू कर दिया है, और आपको बता दें कि कई राज्य सरकारों ने भी महंगाई बनता बढ़ा दिया है, आएगी जानते हैं किन-किन राज्यों में अभी तक महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है, कि अबतक ओडिशा, असम, उत्तरप्रदेश, झारखंड और कर्नाटक सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है, और इसके साथ ही अब लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान की भजनलाल सरकार ने भी अपने कर्मचारियों पेंशनरों को होली गिफ्ट देते हुए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 फीसदी वृद्धि की है।
वित्त विभाग में जारी हुआ आदेश
इसके साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है, कि वित्त विभाग ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है, इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ते की दर 1 जुलाई, 2024 से कुल 46% हो जाएगी और कर्मचारियों को इसका लाभ 1 मार्च, 2024 (भुगतान अप्रैल, 2024) से मिलेगा।
और इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ मार्च माह के वेतन के साथ अप्रेल में होने वाले भुगतान में किया जाएगा, एक जुलाई से 29 फरवरी तक की राशि का भुगतान तीन समान किस्तों में किया जाएगा, यह राशि जुलाई, अगस्त, सितम्बर 2024 में एरियर के रूप में जमा की जाएगी।
सिर्फ इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
इसके साथ ही आपको बता दें कि इसका लाभ राज्य के 7.50 लाख कर्मचारियों को मिलेगा, और इस अवधि में रिटायर या मृत हुए कर्मचारियों के नॉमिनी को एकमुश्त एरियर की राशि दी जाएगी।
मध्य प्रदेश में बड़े अफसरों का महंगाई भत्ता 50% हुआ
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है, कि मध्य प्रदेश में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत वृद्धि को लेकर बड़े अधिकारियों की बहुत मौज आ गई है, क्योंकि बड़े अधिकारियों का वेतनमान बहुत ज्यादा होता है, तो महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद उनका वेतनमान भी बहुत अधिक बढ़ जाता है, बता दे कि जो छोटे कर्मचारी होते हैं उनको इतना फायदा नहीं होता है जितना कि बड़े अधिकारियों को होता है।
इसके साथ ही आपको बता दें कि जितने भी अधिकारी लोक सेवा आयोग या अन्य विभागों में नौकरी कर रहे हैं, उन सभी के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की गई है, इस प्रकार मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42% से बढ़कर 46% हो गया है, और अधिकारियों का महंगाई भत्ता 50% तक बढ़ गया है, इसके साथ ही अब राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता केंद्र के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के बराबर हो गया है।