MP News : मध्य प्रदेश राज्य के नए मुख्यमंत्री मोहनलाल यादव जी द्वारा 10 जनवरी 2024 को लाडली बहना योजना की सभी लाभार्थी बहनों के अकाउंट में योजना की 8वीं किस्त की राशि 1250 रुपए ट्रांसफर की जा चुकी है, बहनों के अकाउंट में राशि ट्रांसफर करने के बाद मुख्यमंत्री जी ने लाडली बहना योजना के तीसरे चरण को लेकर की बड़ी घोषणा, जो पहने अभी योजना के लाभ से वंचित बची हुई है उन सभी बहनों के लिए सीएम द्वारा बड़ी खुशखबरी दी गई है।
उन्होंने बताया कि योजना के तीसरे चरण में कब भरे जाएंगे, ऐसे में अगर आप भी योजना के तीसरे चरण के इंतजार में है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल में तीसरे चरण में फॉर्म भरने से संबंधित सारी जानकारी देने वाले हैं जो CM मोहन यादव जी द्वारा दी गई है।
लाडली बहना योजना 8वी किस्त।
आप सभी लाडली बहनों की जानकारी के लिए बता दें कि, लाडली बहना की योजना की 8वीं किस्त 1 करोड़ 30 लाख लाभार्थी बहनों के अकाउंट में जमा की गई है, पहले इस योजना के माध्यम से लगभग 1 करोड़ 32 लाख बहनों के अकाउंट में राशि ट्रांसफर की जा रही थी, लेकिन इस बार योजना की पात्र लिस्ट से लगभग 2 लाख बहनों के नाम काट दिए गए हैं, आपको बता दें कि उन बहनों के नाम काटे गए हैं, जो बहने योजना के नियम अनुसार लाभ लेने के लिए पात्र नहीं है, लेकिन उन्होंने फिर भी लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर दिए थे, तो ऐसी लगभग 2 लाख महिलाओं के नाम काट दिए गए हैं, और जो बहाने योजना के लिए अनुसार लाभ लेने के लिए पात्र हैं उन सभी बहनों के अकाउंट में 10 जनवरी 2024 को 8वीं किस्त की राशि 1250 रुपए जमा कर दी गई है।
लाडली बहना योजना तीसरा चरण।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के पहले बहनों से योजना के तीसरे चरण को शुरू करने का वादा किया गया था, और इतना ही नहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा बहनों को यह विश्वास दिलाया गया था कि, यदि इस बार फिर से मध्य प्रदेश राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है, तो लाडली बहना योजना का लाभ वंचित बची हुई सभी बहनों को दिया जाएगा, और इसके साथ ही उन्होंने तीसरे चरण की पात्रता में भी बदलाव करने की घोषणा की थी, यानी कि उन्होंने कहा था कि, योजना के तीसरे चरण में 21 वर्ष की अविवाहित बेटियां भी फॉर्म भर सकते हैं, तो आईए जानते हैं नए मुख्यमंत्री मोहनलाल यादव जी द्वारा लाडली बहना योजना का तीसरा चरण शुरू किया जाएगा या नहीं।
लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में फॉर्म कब से भरे जाएंगे।
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि, 10 जनवरी को नए मुख्यमंत्री जी द्वारा बहनों के अकाउंट में योजना की 8वीं किस्त ट्रांसफर की गई है, योजना की किस्त ट्रांसफर करने के बाद मुख्यमंत्री जी ने बुजुर्ग दिव्यांग एवं विधवा महिला पेंशन की राशि को जारी किया, इसके बाद फिर उन्होंने महिला सशक्तिकरण को लेकर बहनों से बात की, उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार लगातार महिला सशक्तिकरण पर काम करती आ रही है, और आगे भी लगातार काम करती जा रही है, इसके साथ ही मध्य प्रदेश राज्य में भी पिछले कई वर्षों से महिला सशक्तिकरण पर काम किया जा रहा है।
महिला सशक्तिकरण पर काम करने के लिए इंदौर में हुई बैठक के दौरान नए मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को आदेश दिया है, 8वीं किस्त जारी करने के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि मुख्यमंत्री जी योजना के तीसरे चरण को लेकर कुछ जानकारी देंगे, लेकिन उन्होंने योजना के तीसरे चरण को लेकर कुछ भी जानकारी नहीं दी, जैसे की लाडली बहना योजना का तीसरा चरण शुरू किया जाएगा या नहीं किया जाएगा, और अगर शुरू किया जाएगा तो कब से फॉर्म भरे जाएंगे यह कुछ भी जानकारी नए मुख्यमंत्री जी द्वारा नहीं दी गई है, उन्होंने केवल अधिकारियों को महिला सशक्तिकरण पर काम करने के लिए आदेश दिया हैं, और लाभार्थी बहनों से कहा कि बहनों आपके अकाउंट में हर महीने की 10 तारीख को यह राशि जमा होती रहेगी।