MP News : लाडली बहना योजना की 9वीं किस्त ट्रांसफर करते ही, CM ने की 10 बड़ी घोषणा, तीसरा चरण अब होगा शुरू, डेट देखें

MP News : नमस्कार दोस्तों मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन लाल यादव जी द्वारा 10 फरवरी 2024 को लाडली बहना योजना की लाभार्थी बहनों के अकाउंट में डाली गई 1250 रुपए की 9वी किस्त, और साथ में 9वी किस्त ट्रांसफर करते ही मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई 10 बड़ी घोषणाएं, और योजना के तीसरे चरण को लेकर सीएम ने दी बड़ी जानकारी, जो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सारी जानकारी देने वाले हैं, इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को मंडला में कहा कि इस अंचल के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनजातीय बहुल मंडला में आयुर्वेद महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा, क्योंकि इससे जिले को एलोपैथी चिकित्सा पद्धति वाले मेडिकल कॉलेज के साथ ही आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का भी लाभ मिलेगा, डॉ मोहन लाल यादव ने बताया कि कोविड के समय आयुर्वेद का महत्व देखने को मिला था, तब आयुर्वेद के काढ़े ने नागरिकों को महामारी से बचाने का काम किया था, इसलिए जल्द ही मंडला में एक्सीलेंस कॉलेज भी प्रारंभ किया जाएगा, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी शीघ्र शुरुआत होगी और आगामी सत्र से विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

MP News Today 2024 ?

इसके साथ ही आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को मंडला के रानी दुर्गावती महाविद्यालय परिसर में प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1,576 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए, और इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ ले रहे 56.61 लाख हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रुपये भी सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंडला में 134 करोड़ रुपये विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया, साथ ही 12 पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों को भी प्रतीक स्वरूप लाभान्वित किया।

इसे भी पढ़े , MP News : CM मोहन यादव ने ट्रांसफर की बहनों के अकाउंट में 2 योजनाओं की राशि, और 3 चरण एवं आवास किस्त पर कहीं यह बात….

जनजातीय बहुल मंडला जिले को कई सौगातें

और इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भूमि वीरांगनाओं की है, रानी दुर्गावती ने अपने बलिदान से भारत का मान और सम्मान बढ़ाया, और इसी तरह राष्ट्र के लिए जीवन का यहां रानी अवंती बाई ने भी बलिदान किया, आज रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण यहां हुआ है, इसके साथ ही आपको बता दें कि, इसके पहले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 5 अक्टूबर 2023 को रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर उनके जीवन के विविध पहलुओं से परिचित करवाने वाले विशेष स्मारक के लिए जबलपुर में भूमिपूजन किया था, और इसकी लागत 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है, इस क्षेत्र में श्रीअन्न का उत्पादन होता है, इसके उत्पादकों को लाभान्वित करने के लिए राज्य शासन ने किसानों को 10 रुपये प्रति किलो (एक हजार रुपये प्रति क्विंटल) अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है, कोदो-कुटकी के उत्पादन को प्रोत्साहन देने की जरूरत है।

लाडली बहना योजना 2024

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज लाड़ली बहनों का दिन है, क्योंकि प्रतिमाह प्राप्त हो रही सहायता राशि से बहनों की गृहस्थी को आसान बनाया गया है, शासन सबकी बेहतरी के लिए है, आज जहाँ लाड़ली बहनों को राशि प्राप्त हुई है, वहीं कई तरह की पेंशन के हितग्राहियों को भी लाभ मिल रहा है, इसके साथ ही प्रदेश में बहनों को 450 रुपये प्रति हितग्राही गैस सिलेंडर की राशि दी गई है, बहनों को कुल 118 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जा चुकी है।

Ladli Behna Yojana Third Round Date ?

लाडली बहना योजना के लाभ से वंचित बची हुई बहनों की जानकारी के लिए बता दें कि, कल यानी 10 फरवरी 2024 को योजना के 9वी किस्त ट्रांसफर करने के बाद मुख्यमंत्री जी द्वारा, लाडली बहना योजना के तीसरे चरण को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दी गई है, जैसे की वंचित बची हुई बहनों को योजना में कब शामिल किया जाएगा, और क्या योजना का तीसरा चरण शुरू किया जाएगा या नहीं इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई है, सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि योजना का तीसरा चरण शुरू किया जाएगा लेकिन इसमें थोड़ा समय लग सकता है।

Leave a Comment

WhatsApp Icon