MP News : चित्रकूट से CM मोहन यादव ने, लाडली बहनों को दिया रक्षाबंधन का उपहार,और कहा अब मात्र रु450 गैस सिलेंडर, और 3 चरण, आवास क़िस्त

MP News : नमस्कार दोस्तों MP की लाडली बहनो के लिए इस बर्ष का सावन बड़ी खुशिया ले कर के आएया है, आपको बता दे की अभी हल ही मे, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमें 1 करोड़ 39 लाख बहनों का प्रेम मिला है,और कहा रक्षाबंधन के पूर्व लाड़ली बहना हितग्राहियों का आभार उपहार कार्यक्रम में17 अगस्त तक मध्य प्रदेश के सिंगरौली, दमोह, नरसिहंपुर, बालाघाट, मंडला, बैतूल, श्योपुर, टीकमगढ़, अनूपपुर और डिंंडौरी में आभार सह उपहार कार्यक्रम होगा।

WhatsApp Group Join Now

यदि आप भी लाडली बहना योजना लाभ ले रही है, आपकी जानकारी के लिए बता दे की, 1 अगस्त को चित्रकूट से CM मोहन यादव ने, लाडली बहनों को दिया रक्षाबंधन का उपहार 250 रूपए और लाडली बहना आवास योजना की क़िस्त को ले कर किया बड़ा एलन, और साथ ही में कहा अब मात्र रु450 गैस सिलेंडर, तो आइए जानते किन लाडली बहनों को 450 रूपए में गैस सिलेंडर, और कब योजना की 15वी क़िस्त आएगी सारी जानकारी इस आर्टिकल मे।

CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

इसके साथ ही आपको बता दे की कल 1 अगस्त को मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चित्रकूट पहुंचे, जहां आभार सह-उपहार कार्यक्रम का शुभारंभ किया, और कार्यक्रम से पूर्व सीएम ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा रोपण किया, ओर फिर कार्यक्रम में लाड़ली बहनों ने डॉ. मोहन यादव को विशाल राखी बांधी, इसके बाद मुख्यमंत्री जी ने रक्षाबंधन पर 250 रुपये का शगुन दिया, और कहा कि 1250 रुपये के अतिरिक्‍त 250 रुपये दिए जाएंगे, और लाड़ली बहनों को 450 रुपये का गैस सिलेंडर भी मिलेगा।

इसे भी पढ़े , MP News : लाडली बहना योजना के लाभ से वंचित बहनों के लिए बड़ी खबर, CM ने की तीसरे चरण में आवेदन करने की डेट फिक्स

और इसके साथ ही डॉ. मोहन यादव बोले-विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम्‍हारी पार्टी बंद हो जाएगी, हमारी योजना चलती रहेगी, हम लोग देश को मां मानते हैं, आज मुझे 1 करोड़ 39 लाख बहनों का प्रेम मिला है, और रक्षाबंधन उपहार के पेसो लिए खा की, मेरी बहनों आप इन 250 रूपए से राखी और मिठाई खरीदना, यह त्‍योहार हजारों वर्ष के त्‍याग का फल है और कहा बहनें परिवार से कभी मुंह नहीं मोड़ती हैं।

एक सिलेंडर में मिलेगी इतनी सब्सिडी

इसके साथ ही आपको बता दे की मध्य प्रदेश राज्य सरकार की महिलाओं को सस्ता सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए सब्सिडी प्रदान करेगी, बताया जा रहा है की इसके लिए सरकार ने अलग से बजट पास किया है, ऐसे मे एमपी सरकार अब लाडली बहनों को मिलने वाले हर एक घरेलू सिलेंडर पर 398 रुपये की सब्सिडी देगी, जिसके चलते 848 रुपये में मिलने वाला घरेलू गैस सिलेंडर अब मात्र 450 रुपये में मिल सकेगा, आपको बता दे की राखी से पहले सीएम मोहन यादव का यह बड़ा फैसला माना जा रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Icon