Indore News : विकसित मध्यप्रदेश के तहत आज इंदौर को मिलेगी 2 बड़ी सौगात, प्लग एंड प्ले पार्क का शिलान्यास होगा आज, देखें पूरी खबर

Indore News : नमस्कार दोस्तों अभी-अभी आई मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर जिले के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, आपको बता दें कि विकसित भारत व विकसित मध्यप्रदेश के तहत आज प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात देंगे, वहीं इस दौरान इंदौर के दो प्रमुख आयोजन भी इसमें शामिल होंगे, आज प्रधानमंत्री मोदी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में वीसी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं/परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे, और इसके साथ ही इस दौरान वे इंदौर के राजेंद्र नगर में आईडीए द्वारा बनाए गए लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का भी लोकार्पण करेंगे।

WhatsApp Group Join Now

मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर जिले को आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इंदौर को बड़ी सौगात मिलने वाली है, आज परदेशीपुरा में प्रस्तावित प्लग एंड प्ले पार्क का भूमिपूजन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा, और इसके साथ ही आज इंदौर के राजेंद्र नगर स्थित नवनिर्मित सभागृह में मुख्य कार्यक्रम सांसद शंकर लालवानी के मुख्य आतिथ्य में होगा, जहां वर्चुअली रूप से प्रधानमंत्री मोदी इस ऑडिटोरियम का लोकार्पण करेंगे।

लता ऑडिटोरियम का लोकार्पण

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें की इंदौर के राजेंद्र नगर में आईडीए द्वारा बनाए गए लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में 1200 लोगों के बैठने की क्षमता है, और यहाँ तकरीबन 700 गाड़ियों की पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध होगी, जानकारी के अनुसार आने वाले 2 साल में ऑडिटोरियम को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में बदलने की।

इसे भी पढ़े , MP News Today : CM मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को दी मंजूरी, और लाडली बहना आवास किस्त पर कहीं यह बात

  • सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि आईडीए सोच रहा है। वहीं इसके चारों तरफ सघन पौधारोपण भी किया जाना है, जानकारी के अनुसार अब शहर के पश्चिमी हिस्से के लिए यह पहला ऑडिटोरियम होगा।

प्लग एंड प्ले पार्क का भूमिपूजन

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी इंदौर के परदेशीपुरा में प्रस्तावित प्लग एंड प्ले पार्क का भूमिपूजन भी करेंगे, जानकारी के अनुसार यह पार्क रेडीमेड गारमेंट के लिए बनेगा, जिसमे तकरीबन 212 उत्पादन इकाइयां होंगी, और इससे 2 हजार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा, जानकारी के अनुसार इसमें 48 सहायक उपकरण दुकानों, 88 बिक्री कार्यालयों के साथ उद्योग, बैंक, एटीएम आदि सुविधा मौजूद होगी।

Leave a Comment

WhatsApp Icon