खुशखबरी : Central Employee Salary Hike 2024 : नमस्कार दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं, कि एक तरफ चुनाव आयोग और राजनैतिक पार्टियों ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू कर दी है, और वही दूसरी तरफ केन्द्र की मोदी सरकार ने भी 400 पार का नारा लेकर हर वर्ग को साधना शुरू कर दिया है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है, कि लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को 3 बड़ी सौगातें दे सकती है।
आपको बता दें कि इसमें महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस और फिटमेंट फैक्टर शामिल है, और इसके साथ ही चर्चा तो ये भी है कि लंबे समय से पेंडिंग 18 महीने के डीए एरियर पर भी विचार किया जा सकता है, हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है होली से पहले डीए और भत्तों पर फैसला हो सकता है।
होली से पहले बढ़ सकता है 4 फीसदी महंगाई भत्ता
सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि होली के आसपास एक बार फिर केन्द्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ सकता है, और यह अनुमान श्रम मंत्रालय द्वारा जारी जुलाई से नवंबर तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़े से लगाया गया है, जे सा की वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 46% डीए का लाभ मिल रहा है, और अब 4 फीसदी बढ़ने पर यह 50 फीसदी हो जाएगा, इश्क साथी एक और बड़ी खुशखबरी निकाल कर आ रही है, बताया जा रहा है कि नई दरें जनवरी 2024 से लागू होंगी ऐसे में 2 महीने का एरियर भी मिलेगा, इसका लाभ 48 लाख कर्मचारी और 68 लाख पेंशनर्स को मिलेगा।
इसके साथ ही बताया जा रहा है, कि अगर नई दरों के बाद डीए 50% या 51% पहुंचता है, तो ऐसे में कर्मियों की सैलरी रिवाइज होगी क्योंकि केन्द्र सरकार ने 7TH Pay Commission का गठन के साथ ही DA के रिविजन के नियमों को तय किया था, और आपको बता दें कि डीए 50% होने पर शून्य हो जाएगा, 50% डीए को मौजूदा बेसिक सैलरी में जोड़कर दिया जाएगा और डीए की गणना शून्य से शुरू होगी, लेकिन अंतिम फैसला मोदी सरकार को लेना है, इससे पहले 2023 में 2 बार 4-4 फीसदी करके कुल 8 फीसदी डीए बढ़ाया गया था।
HRA-TA भत्तों में भी होगा इजाफा
मीडिया रिपोर्ट जानकारी की माने तो बताया जा रहा है, कि डीए के बढ़ते ही हाउस रेंट अलाउंस में भी 3 फीसदी वृद्धि हो सकती है, इसके बाद जब HRA 27% से बढ़कर 30 % हो जाएगा, लेकिन यह तभी होगा जब DA 50% के पार होगा, क्योंकि कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस को डीए के हिसाब से रिवाइज किया जाता है, वर्तमान में X श्रेणी को कर्मचारियों को उनके बेसिक वेतन के 27 फीसदी, Y श्रेणी को 18 से 20 फीसदी और Z कैटगरी के कर्मचारियों को 9 से 10% दर से HRA दिया जा रहा है।
और इसके साथ ही बताया जा रहा है कि ट्रैवल अलाउंस में भी वृद्धि हो सकती है, चुंकी अलग-अलग पे-बैंड के साथ ट्रैवल अलाउंस को जोड़ा जाता है, ऐसे में सैलरी में अच्छा उछाल देखने को मिलेगा, वर्तमान में हायर TPTA सिटीज में ग्रेड 1 से 2 का ट्रैवल अलाउंस 1800 और 1900 रुपए है, वहीं ग्रेड 3 से 8 में 3600 रुपए + DA मिलता है, वहीं, दूसरी जगहों के लिए ये दर 1800 रुपए + DA है, ऐसे में डीए के बढ़ते ही टीए में भी वृद्धि होगी और सैलरी बढ़ेगी।