सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : DA बढ़ते ही सरकार ने बढ़ाए 6 और भत्ते, अब खाते में बढ़कर आएगी इतनी सैलरी , देखें पूरी खबर

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : नमस्कार दोस्तों अभी-अभी आई देश के एक करोड़ से अधिक केन्द्रीय कर्मचारियों पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी है, आपको बता दें कि जनवरी से जून 2024 तक महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4% की बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के 6 भत्ते में भी वृद्धि की गई हैं, आईए जानते हैं कि सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारी के लिए 6 और कौन-कौन से भन्ते में वृद्धि की गई सारी खबर विस्तार से।

WhatsApp Group Join Now

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है, कि इस महंगाई भत्ता में हाउस रेंट अलाउंस, ओवर टाइम, चिल्‍ड्रल एजुकेशन अलाउंस, चाइल्‍ड केयर स्‍पेशल अलाउंस, रिस्क अलाउंस ,नाइट ड्यूटी और स्पेशल अलाउंस शामिल है।

सरकार ने बढ़ाए 6 और भत्ते

और इसके साथ ही आपको बता दें कि इस संबंध में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने 2 अप्रैल, 2024 को एक ऑफिशियल मेमोरेंडम (ओएम) जारी किया है, और इसके साथ ही कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के ओएम के अनुसार, केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध भत्तों की एक श्रृंखला पर निर्देश जारी किए हैं, अपने 2016 के मूल्यांकन और सिफारिशों के बाद, 7वें वेतन आयोग ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को प्रदान किए गए सभी लाभों की जांच की, और जिनमें रेलवे कर्मचारी, नागरिक रक्षा कर्मचारी और रक्षा कर्मी शामिल हैं।

इसे भी पढ़े , MP News : अभी अभी आई MP के 12 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 10 दिन बाद मिलेगा 50% महंगाई भत्ते का लाभ, बढ़कर आएगी सैलरी

आईए जानते है किन किन भत्तों में हुई वृद्धि

  • सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारी का भत्ता 50 फीसदी होने पर चाइल्ड एजुकेशन अलाउंस बढ़कर 25 फीसदी किया गया है, और चाइल्ड एजुकेशन अलाउंस /हॉस्टल सब्सिडी का दावा केवल दो बच्चों के लिए किया जा सकता है।
  • और इसके साथ ही हॉस्टल सब्सिडी की राशि 6750/- प्रति माह होती है, अगर केंद्रीय कर्मचारी के दिव्यांग बच्चे हैं, तो चाइल्ड एजुकेशन अलाउंस सामान्य दर से दोगुनी होती है, सरकारी कर्मचारी के दिव्यांग बच्चों के लिए सीईए की प्रतिपूर्ति सीईए की सामान्य दर से दोगुनी देय होगी।
  • और इसके साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है, कि 4500/- प्रति माह. ऐसे मामले में जहां दिव्यांग बच्चा स्कूल जाने में सक्षम नहीं है, निवास पर शिक्षा/विशेष शिक्षा प्राप्त करने के लिए सीईए की प्रतिपूर्ति, शिक्षक/प्रशिक्षक आदि और स्वयं द्वारा प्राप्त भुगतान की प्रस्तुति के अधीन सीईए की सामान्य दरों से दोगुनी होगी।
  • और इसके साथ ही बताया जा रहा है, कि हर बार संशोधित वेतन संरचना पर डीए 50% बढ़ने पर सीईए की दर 25% बढ़ाई जाएगी।सीईए और हॉस्टल सब्सिडी कक्षा एक से 12वीं कक्षा के अनुसार तीन कक्षाओं से पहले पढ़ने वाले बच्चों के संबंध में स्वीकार्य है।

7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों पेंशनरों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी होने पर चाइल्ड एजुकेशन अलाउंस बढ़कर 25 फीसदी हो गया है, इसके अलावा अन्य 5 भत्तों में इजाफा हुआ है।

Leave a Comment

WhatsApp Icon