खुशखबरी : नमस्कार दोस्तों अभी-अभी आई सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने, बताया जा रहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों का 4 फीसदी महंगाई भत्ता 4% बढ़ाए जाने के बाद अब राज्यों में भी डीए की दरों में संशोधन करना शुरू कर दिया है, और आपको बता दें कि कई राज्य सरकारों ने भी महंगाई बनता बढ़ा दिया है, आएगी जानते हैं किन-किन राज्यों में अभी तक महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है, कि अबतक ओडिशा, असम, उत्तरप्रदेश, झारखंड और कर्नाटक सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है, और इसके साथ ही अब लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान की भजनलाल सरकार ने भी अपने कर्मचारियों पेंशनरों को होली गिफ्ट देते हुए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 फीसदी वृद्धि की है।
महंगाई भत्ते में 4% वृद्धि, अप्रैल से मिलेगा 50% डीए का लाभ
इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए और बता दें, की सभी राज्य सरकार ने सरकारी कार्मिकों एवं पेंशनर्स को संबल देने के लिए केन्द्र सरकार के अनुरूप मंहगाई भत्ते में 4 प्रतिशत वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए अब मंहगाई भत्ता 46 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत हो जाएगा, इस फैसले से प्रदेश के 8 लाख कर्मचारी एवं 4 लाख 40 हजार पेंशनर्स लाभान्वित होंगे, और मंहगाई भत्ते की बढ़ी हुई दरें 1 जनवरी 2024 से प्रभावी होंगी।
इसे भी पढ़े , MP News Today : मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारियों को अप्रैल में मिलेंगा 8%बढ़े हुए DA का लाभ, CM बोलें….
जनवरी फरवरी के एरियर का भी होगा भुगतान
सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि कर्मचारियों को मार्च 2024 के वेतन (देय अप्रैल 2024) से बढ़े हुए मंहगाई भत्ते का नकद भुगतान किया जाएगा, और इसके साथ ही जनवरी एवं फरवरी माह की राशि संबंधित कर्मचारियों के जीपीएफ, जीपीएफ-2004 अथवा जीपीएफ-एसएबी खातों में जमा की जाएगी, सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को यह राहत प्रदान करने के लिए राज्य सरकार 1640 करोड़ रूपए प्रतिवर्ष का अतिरिक्त वित्तीय भार वहन करेगी, पंचायत समिति एवं जिला परिषद के कर्मचारियों को भी बढ़े हुए मंहगाई भत्ते का लाभ मिलेगा।