बड़ी खबर : नमस्कार दोस्तों अभी अभी आई बड़ी खबर आपको बता दे की, भारतीय Telecom Industry में BSNL की एक बार फिर वापसी हो गई है, क्योंकि BSNL की तरफ से लगातार बढ़ते हुए Recharge Plans को देखते हुए सरकार BSNL की घर वापसी कर रही है, BSNL सभी लोगों को free internet की सुविधा देने वाली हैं, ऐसे में यदि आप भी Recharge Plans के बढ़े हुए दामों से परेशान है, तो यह पोस्ट आपको ध्यान से पढ़ना चाहिए, हम BSNL के उपलब्ध 4G Recharge Plan की बात करें तो BSNL का सबसे सस्ता Recharge Plan ₹70 का है, इस रिचार्ज प्लान पर आपको 2GB डाटा प्रतिदिन दिया जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारतीय Sanchar Nigam Limited की तरफ से 70 दिन वाला सबसे सस्ता Recharge Plan बाजार में लाया गया है, और यूजरों के बीच में काफी अच्छा Response देखने को मिल रहा है, और आपको बता दे की 70 दिन की सबसे सस्ता वाला Recharge Plan पर आपको 197 रूपए का रिचार्ज कराने होंगे जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 2GB डाटा दिया जाता है।
BSNL सिम कार्ड 10 रुपय में खरीदें
सोशल मिडिया से मिली जानकारी के अनुसार BSNL कंपनी की तरफ से free में SIM card दिया जा रहा है, ऐसे में यदि आप भी BSNL का सिम कार्ड use करना चाहते हैं, तो आपके पास एक सुनहरा मौका है सोशल मीडिया पर खबर चल रही थी जल्द ही 5G SIM card launch करेगी और launch होते ही भारत में इसे खरीदने के लिए लोगों की लाइन लगना शुरू हो जाएगी ।
जियो और एयरटेल के बढ़े हुए दाम 3 जुलाई से लागू हो चुके है, और जबकि वी.आई के दाम 4 जुलाई से लागू हुए हैं, आपको बता दे की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी जियो ने की है, GIYO ने अपने प्लान के दाम 12 से 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं, और इसके साथ ही एयरटेल ने 11 से 21 प्रतिशत तक की वृद्धि की है, जबकि वी.आई. ने 10 से 21 प्रतिशत तक दाम बढ़ाए हैं, इस वृद्धि से सबसे ज्यादा नाराजगी जियो को लेकर है, जिसके कारण लोग अब बी.एस.एन.एल. की तरफ रुख कर रहे हैं, इसलिए सभी टॉप प्राइवेट कंपनियों ने मासिक , त्रैमासिक और वार्षिक रिचार्ज प्लान में 25 प्रतिशत की वृद्धि की है, और एक साथ टैरिफ में वृद्धि के कारण लोगों में काफी असंतोष है, और वे सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, एक्स पर बॉयकॉट जियो ट्रेंड कर रहा है, लेकिन अब लोग जियो के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं।
पॉपुलर मंथली प्लान
- -रिचार्ज: 199 रुपये का
- -पैक की वैधता: 30 दिन
- -कुल डेटा: 60 जीबी
- -हाई स्पीड डेटा: 2 जीबी/प्रतिदिन
- -वॉइस कॉल: अनलिमिटेड
- -एसएमएस: 100 एसएमएस/प्रतिदिन
बिना फीस दिए ऐसे करवा सकेंगे नंबर पोर्ट
दोस्तों यदि आप भी अपने सिम को BSNL में पोर्ट करना चाहते है, तो आपको सिम पोर्ट करने के लिए सबसे पहले, आपको 1900 पर एक एसएमएस भेजकर एक यूनिक पोर्टिंग कोड (यू.पी.सी.) प्राप्त करना है, फिर आपको ‘पोर्ट स्पेस 10 अंकों का मोबाइल नंबर’ लिखना है, जम्मू-कश्मीर प्रीपेड ग्राहकों के मामले में, किसी को एसएमएस भेजने के बजाय 1900 पर कॉल करना होगा, इसके साथ ही आपको बता दे की सभी सेवा क्षेत्रों के लिए अनुरोध की तारीख से या नंबर पोर्ट आउट होने तक यू.पी.सी. 15 दिनों के लिए मान्य रहेगा, इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए बी.एस.एन.एल. ग्राहक सेवा केंद्र/ऑथराइज्ड फ्रेंचाइजी/रिटेलर के पास जाना होगा,फिर इसके बाद आपको ग्राहक आवेदन पत्र भरना होगा और सिम पोर्ट करने के लिए आवश्यक फीस का भुगतान करना होगा, कंपनी BSNL में पोर्ट करने के लिए कोई फीस नहीं लेगी, इसके बाद आपको एक नया बी.एस.एन.एल. सिम कार्ड जारी किया जाएगा।